'जीवन तुमको दान कर के ही गया, झोली तुम्हारी आज भर कर ही गया...जाते हुए भी वो अपना धर्म निभा कर ही गया, सारे जगत को अपना ऋणी बना कर ही गया।'इंडियन आर्मी ने ये लाइनेंगलवान में शहीद हुए अपने जवानों को आखिरी सलाम देते हुए सोशल मीडिया पर लिखी हैं।
आर्मी ने शहीदों कीआखिरी यात्रा कीकुछ फोटो भी साझा की हैं, जिनमें इन वीर शहीदों के परिजन रोते-बिलखते नहीं, बल्कि उसी साहस के साथ इन्हें अंतिम विदाई दे रहे हैं, जिस साहस के साथ ये जवान गलवान में चीनी सेना से लड़ते-लड़ते शहीद होगए।
उत्तर में हिमाचल के हमीरपुर में शहीद जवान अंकुश ठाकुर से लेकर दक्षिण में तमिलनाडु के रामनाथपुरम में हवलदार के. पलानी को अंतिम विदाई देने सेना के उनके साथी पैतृक गांवों तक पहुंचे। इन फोटो को सेना ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
शहीदों को आखिरी सलाम देती कुछ तस्वीरें...
तमिलनाडु :हवलदार के. पलानी
तेलंगाना :कर्नल संतोष बाबू
पश्चिम बंगाल :जवान बिपुल रॉय
झारखंड: कुंदन कुमार ओझा
मध्य प्रदेश :नायक दीपक सिंह
हिमाचल प्रदेश : अंकुश ठाकुर
पंजाब:नायब सुबेदार मनदीप सिंह
पंजाब: जवान गुरविंदर सिंह
छत्तीसगढ़ :गणेश कुंजाम
पश्चिम बंगाल :शहीद जवानराजेश उरांव
ओडिशा: नायब सूबेदार नंदूराम
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ngk3JE
No comments:
Post a Comment