मनीमजरा के पीपली वाला टाउन के जिस निवासी नरेश की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई वह पीपली वाला टाउन में आपनी करियाना की दुकान चलाता है। हालांकि अब नरेश इस बात से इनकार कर रहा है। बताया गया कि नरेश मोटर मार्केट के उसी शोरूम में काम करता था जिसके मालिक और कर्मचारियों को कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था। नरेश ने पीपली वाला टाउन में करियाना स्टोर भी खोल रखा है।
बताया गया कि नरेश को बुखार हुआ था और बाद में डॉक्टर्स ने उसे टायफाइड बता कर उपचार शुरू कर दिया। इसी दौरान वह अपने करियाना स्टोर पर जाता रहा। जब उसका बुख़ार ठीक नहीं हुआ तो नरेश को सेक्टर-16 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां से उसे पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव है। जिन लोगों ने नरेश की दुकान से सामान खरीदा था जैसे ही उन लोगों को पता चला कि दुकान के मालिक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें दशहत फैल गई।
हालांकि लोग अपना नाम नहीं बताना चाहते थे, लेकिन बहुत से लोग यह बता रहे हैं कि उन्होंने इस दुकान से सामान खरीदा था। अब वे भी अपनी जांच करवाना चाहते हैं। नरेश की पत्नी और बच्चों के भी सैंपल लिए गए हैं। हालांकि उनकी रिपोर्ट बुधवार को आएगी। नरेश का कहना है कि उसे बुखार था। डॉक्टर्स ने उसे टायफाइड बताया, लेकिन बुखार ठीक नहीं हुआ और वह जांच के लिए सेक्टर-16 के हॉस्पिटल में गया। जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। नरेश का कहना है कि जैसे ही उसके शोरूम के मालिकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उसके बाद से उसमें अपनी दुकान पर जाना बंद कर दिया था।
एक दिन के लिए दिल्ली से आया था, परिवार के 5 लोग संक्रमित
मुश्किल घड़ी कब आ जाए, किसी ने पहले सोचा नहीं होता। हमने इतनी सावधानियां बरती, घर में बाहर के किसी को आने नहीं देते थे। लेकिन अब तो पूरा परिवार ही कोरोना की चपेट में आ गया है। ये कहना है 62 साल के श्याम लाल का जिनके परिवार से 5 लोगों को कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। उनका परिवार सेक्टर-50 की प्रोग्रेसिव सोसायटी में रहता है। हालांकि श्याम लाल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और परिवार के बाकी सभी सदस्य सेक्टर-16 के अस्पताल में भर्ती है। अब वे घर पर अकेले रह गए हैं और उनकी देखरेख करने वाला भी कोई नहीं है। दरअसल, उनका बेटा प्रियंशु दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट में नौकरी करता है। वह पिछले मंगलवार को चंडीगढ़ आया था। वह केवल एक ही दिन रुका और अगले दिन अपनी पत्नी को लेकर लौट गया। लेकिन दिल्ली जाकर उसकी तबीयत कुछ बिगड़ गई। उसने कोरोना का टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजीटिव आई। इसके बाद उसकी पत्नी का टेस्ट हुआ तो वह भी पॉजीटिव पाई गई। इन दोनों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उनके चंडीगढ़ में रह रहे परिवार के भी सैंपल लिए गए। अब श्याम लाल के परिवार से उनकी पत्नी नीलम गुप्ता, बेटी प्रियंका और उसका 7 साल का बेटा दिव्यांश भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gT1Gao
No comments:
Post a Comment